the-name-to-trust

Recent Events

75th Republic Day Celebration

January 26, 2024

75वां गणतंत्र दिवस समारोह रत्नाकरधौतपदां हिमालयकिरीटिनीम् ब्रह्मराजर्षिरत्नाढ्याम् वन्देभारतमातम्॥ जिनके पैर समुद्र द्वारा धोए जाते हैं और जो ब्रह्मऋषियों और राजऋषियों से भरे हिमालय से सुशोभित हैं। ऐसी मेरी भारत माता को अभिवन्दन। सागर पब्लिक स्कूल, गाँधी नगर, भोपाल में 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति एवं पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद तिरंगा फहराकर की गई। कार्यक्रम में प्रेरक भाषण, कविताएँ और एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति सम्मिलित थी, इसके अतिरिक्त चारों सदनों की देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सागरवासियों ने अपनी अभूतपूर्व प्रस्तुतियों से भारतवर्ष के भूत-भविष्य एवं वर्तमान पटल को स्पर्श करते हुए सागर प्रांगण में उपस्थित अन्य सहृदयों के हृदय में देशभक्ति के भाव का संचार कर दिया हो। तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन के समय प्रांगण वंदे मातरम् के स्वरों से गूँज उठा।